Earthquake In J&K: भूकंप के तेज झटके से थर्राई जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता
Earthquake In J&K: भूकंप के तेज झटके से थर्राई जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता
Earthquake In J&K। Image Credit: ANI
जम्मू-कश्मीर। Earthquake In J&K: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई और सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई। भूकंप की तीव्रता मध्यम होने के कारण किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
बता दें कि, इससे पहले 18 दिसंबर को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भी भूकंप महसूस किया गया था। 18 दिसंबर को दोपहर 4 बजकर 23 मिनट पर लद्दाख और लेह की धरती डोलती नजर आई। उस समय रिक्टर स्केल पर यह तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
कैसे आता है भूकंप
Earthquake In J&K: पृथ्वी के अंदर सात प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो लगातार गतिशील रहती हैं। जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं या इनमें कोई हलचल होती है, तो ऊर्जा का उत्सर्जन होता है, जिससे भूकंप पैदा होता है। बारामूला में आए इस भूकंप का कारण भी धरती के अंदर चल रही इन्हीं प्लेट्स की गतिविधियां हैं।
आज रात 09:06 बजे जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/KN2TwNbvm5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024

Facebook



