यूपी से नौकरी का ऑफर देकर युवकों को कश्मीर बुलाया, फिर उकसाया पत्थरबाजी के लिए

यूपी से नौकरी का ऑफर देकर युवकों को कश्मीर बुलाया, फिर उकसाया पत्थरबाजी के लिए

  •  
  • Publish Date - June 21, 2018 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

श्रीनगर। नौकरी का लालच देकर उत्तर प्रदेश के युवकों को कश्मीर में पत्थरबाजी के लिए बुलाने का मामला सामने आया है। ये ऑफर बागपत और सहारनपुर के दो युवकों को दिया गया था। उन्हें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 20 हजार रुपए महीने की सैलरी पर दर्जी की जॉब दिलाने की बात कही थी लेकिन बाद में उन्हें पत्थरबाजी की ट्रेनिंग लेने पर मजबूर कर दिया गया।

इन दोनों युवकों ने जम्मू-कश्मीर पहुंचने के बाद नौकरी देने के बजाए उन्हें सुरक्षाबलों के खिलाफ पत्थरबाजी में झोंक दिए जाने की बात स्वीकार कि है।  एक युवक के मुताबिक, शुरु में उसने 2-3 महीने दर्जी का काम किया जरुर था। लेकिन उसका मन नहीं लगा और वापस अपने गांव लौटना चाहा तो उसे इसकी अनुमति नहीं दी गई, साथ ही चोरी जैसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई’।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिना प्रीलिम्स क्लीयर किए 39 परीक्षार्थी दे सकेंगे पीएससी मेन्स एग्जाम

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बागपत एसपी और सहारनपुर के एसएसपी से जांच बाद रिपोर्ट देने कहा गया है। इस रिपोर्ट के बाद आगे की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद ली जाएगी।

वेब डेस्क, IBC24