Jammu-Kashmir Latest Encounter || Image- @Dafi_syiemz
Jammu-Kashmir Latest Encounter: कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना ने घाटी में दाखिल होने वाले दो पाक परस्त आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार इंडियन आर्मी ने जम्मू में कुपवाड़ा जिले माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ से ठीक पहले सेना को को लाइन ऑफ़ कंट्रोल में संदिग्ध गतिविधि की ख़बरें मिली थी। इनपुट के बाद सेना में इलाके की घेराबंदी की और दोनों आतंकियों को मार गिराने कामयाबी हासिल की। इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
Jammu-Kashmir Latest Encounter: दोनों ओर से तीव्र गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं। सेना के जवान अब भी इलाके में कम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके। सेना के अधिकारियों का कहना है कि घुसपैठ की यह कोशिश पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की लगातार कोशिशों का हिस्सा हो सकती है।
BIG🚨#IndianArmy thwarts major infiltration in Kupwara.
Two #Pakistan terrorists neutralized.Indian fighter says: No room for terror, only holes for them.😂
#Encounter #jammukashmir Har Har Mahadev #BiharElection2025 Jai Hanuman #Sensex pic.twitter.com/QE6kOY5GL2
— Daphi (@Dafi_syiemz) October 14, 2025