जम्मू पुलिस ने अपवित्र कृत्य को अंजाम देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया
जम्मू पुलिस ने अपवित्र कृत्य को अंजाम देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया
जम्मू, 18 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में पुलिस ने एक कथित अपवित्र कृत्य के सिलसिले में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात सरसी गांव में घटना की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डोडा थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
इलाके में गोवंश की हत्या को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
उन्होंने बताया कि इसके बाद कथित अपराध में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा गोला शोभना
शोभना

Facebook



