जम्मू पुलिस ने आतंकवादी गतिविधि के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया

जम्मू पुलिस ने आतंकवादी गतिविधि के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 03:02 PM IST

जम्मू, 27 नवंबर (भाषा) जम्मू में आतंकवाद से संबंधित एक मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आए 19 वर्षीय युवक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी रियासी जिले का निवासी है और फिलहाल जम्मू के बठिंडी इलाके में रह रहा था। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 113(3) (आतंकवादी गतिविधि) के तहत बहू फोर्ट थाने में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में उसे पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी को ऑनलाइन माध्यम से कट्टरपंथी बनाया गया था और वह कथित तौर पर आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा था।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह भी पता चला है कि मोबाइल फोन के माध्यम से युवक पाकिस्तान और अन्य देशों में भी कुछ लोगों के संपर्क में था।’’

प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध के डिजिटल उपकरण जब्त कर लिए गए हैं और उनका विश्लेषण किया जा रहा है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश