जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग मरम्मत एवं रखरखाव के लिए बंद
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग मरम्मत एवं रखरखाव के लिए बंद
जम्मू, 24 फरवरी (भाषा) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को मरम्मत और रखरखाव के काम के वास्ते यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मरम्मत और रखरखाव के लिए 24 फरवरी, तीन मार्च और 10 मार्च को राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन को स्थगित करने की बुधवार को घोषणा की।
एक अधिकारी ने बताया, “विभिन्न स्थानों पर मरम्मत कार्य के लिए राजमार्ग पूरे दिन बंद रहेगा।”
केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को भूस्खलन, जमीन धंसने और पत्थरों के गिरने से हुए नुकसान के मद्देनजर मरम्मत और रखरखाव कार्य करने का निर्देश दिया है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



