जम्मू: सरकारी स्कूल के शिक्षक समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जम्मू: सरकारी स्कूल के शिक्षक समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जम्मू: सरकारी स्कूल के शिक्षक समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Modified Date: March 14, 2025 / 09:26 am IST
Published Date: March 14, 2025 9:26 am IST

जम्मू, 14 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को स्कूल के एक शिक्षक और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ सरकारी नौकरी का वादा कर लोगों को ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया।

अपराध शाखा के प्रवक्ता ने बताया कि गुज्जर नगर निवासी राशिद मन्हास की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार, मन्हास ने आरोप लगाया है कि जमील अंजुम ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर उससे और उसकी बहन से रुपये तथा सोने के आभूषण ले लिए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपी राजौरी जिले के गमबीर मोघला निवासी मसरूर अहमद है।

प्रवक्ता ने बताया कि अहमद ने कथित तौर पर इसी तरह का झूठा वादा करके सुचेतगढ़ के सुनील कुमार को धोखा दिया था। उन्होंने बताया कि अंजुम पहले भी धोखाधड़ी, ठगी और जालसाजी के कई मामलों में शामिल रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ 10 मामले दर्ज किए गए हैं।

जम्मू अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेनाम तोष ने बताया कि कथित धोखाधड़ी के संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में