‘जन नायकन’ फिल्म प्रमाणन: मद्रास उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई सात जनवरी को

‘जन नायकन’ फिल्म प्रमाणन: मद्रास उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई सात जनवरी को

‘जन नायकन’ फिल्म प्रमाणन: मद्रास उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई सात जनवरी को
Modified Date: January 6, 2026 / 06:48 pm IST
Published Date: January 6, 2026 6:48 pm IST

चेन्नई, छह जनवरी (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार को टीवीके प्रमुख विजय अभिनीत फिल्म ‘जन नायकन’ के निर्माताओं की उस याचिका पर अगली सुनवाई सात जनवरी के लिए नियत की, जिसमें सीबीएफसी को फिल्म के लिए सेंसर प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है ताकि इसे नौ जनवरी को प्रदर्शित किया जा सके।

इस याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति पी टी आशा ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मौखिक रूप से उस ‘शिकायत’ की प्रति प्रस्तुत करने को कहा, जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।’

फिल्म निर्माताओं ने बताया था कि ‘यू/ए’ प्रमाणन के लिए प्रारंभिक अनुशंसा के बाद इस फिल्म को ‘समीक्षा’ के लिए भेज दिया गया।

 ⁠

उच्च न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई सात जनवरी को तय की।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में