चेन्नई, 10 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को राजनीतिक “हथियार” के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
उनकी यह प्रतिक्रिया अभिनेता से नेता बने विजय की अंतिम फिल्म ‘जन नायकन’ को रिलीज से कुछ दिन पहले सीबीएफसी की समीक्षा समिति के पास भेजे जाने को लेकर उठे विवाद के बीच आई है।
फिल्म का सीधे तौर पर उल्लेख किए बिना मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो), ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), आईटी (आयकर) की तर्ज पर अब सेंसर बोर्ड भी भाजपा सरकार का एक नया हथियार बन गया है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।”
भाषा सुरभि खारी
खारी