भुवनेश्वर, 13 जनवरी (भाषा) ओडिशा के ढेंकानाल जिले के एक सरकारी स्कूल के कुछ छात्र पीलिया से ग्रस्त पाए गए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जिले के गोंडिया प्रखंड के बिस्वनाथपुर स्थित ओडिशा आदर्श विद्यालय (ओएवी) में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि 10 से अधिक छात्र पीलिया से पीड़ित हैं, जबकि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि स्कूल का केवल एक छात्र पीलिया से पीड़ित है।
ढेंकानाल के सीडीएमओ संजय कुमार महापात्र एक मेडिकल टीम के साथ आज सुबह स्कूल पहुंचे, ताकि प्रभावित छात्रों का उपचार किया जा सके और बीमारी के फैलने के संभावित स्रोत के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।
महापात्र ने कहा, ‘ओएवी का एक छात्र घर पर रहने के दौरान पीलिया से पीड़ित हो गया और वह अभी तक स्कूल नहीं लौटा है। छात्र का इलाज उसके घर पर हो रहा है।’
इसी तरह, एक और स्थानीय लड़का (ओएवी का छात्र नहीं है) भी पीलिया से पीड़ित है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि वह मरीज भी कहीं और इलाज करा रहा है।
सीडीएमओ ने कहा, ‘मैं आज सुबह स्कूल पहुंचा और परिसर में कैंटीन क्षेत्र, जल आपूर्ति स्रोतों, स्वच्छता और पर्यावरण का निरीक्षण किया।’
महापात्र ने कहा कि मेडिकल टीम सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जांच करेगी और छात्रों को इस बीमारी से बचाने के लिए उनमें जागरूकता पैदा करेगी।
भाषा तान्या दिलीप
दिलीप