Jaya Kishori in Antilia: गणेश चतुर्थी के मौके पर मुकेश-नीता अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचीं जया किशोरी, सादे सूट और झुमके से लूटी महफिल
Jaya Kishori in Antilia: गणेश चतुर्थी के मौके पर मुकेश-नीता अंबानी के घर एंटीलिया पहुंचीं जया किशोरी, सादे सूट और झुमके से लूटी महफिल
Jaya Kishori in Antilia
Jaya Kishori in Antilia: 7 सितंबर से गणेश पक्ष की शुरुआत हो गई है। 11 दिनों तक बप्पा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। बप्पा के भक्त बड़े ही धूम धाम से गणेशोत्सव मना रहे हैं। इसी कड़ी में मुकेश-नीता अंबानी के घर एंटीलिया में गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी की पूजा हुई। इस मौके पर काफी सारे धर्मगुरू, सेलेब्स और पॉलिटिकल हस्तियां शामिल हुई थीं। इन्ही में से जया किशोरी की भी कुछ तस्वीरें सामने आई।
Read More: Arrest Warrant Against Akshara Singh: ‘भोजपुरी क्वीन’ अक्षरा सिंह की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
एंटीलिया में एंट्री करते ही जया किशोरी ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। जया किशोरी गणेश पूजन में शामिल हुईं और सभी से मिलीं। जया किशोरी का लुक काफी सिंपल-सोबर था। जया किशोरी ने पेस्टल येलो कलर का अनारकली सूट पहना था जिस पर सिल्वर वर्क हो रखा था। सूट पर फ्लोरल प्रिंट बने हुए थे और उस पर सितारे और गोटा वर्क की कारीगरी की गई थी। जया किशोरी ने कान में सिल्वर झुमके पहने थे, जिनमें नीचे मोती लगे हुए थे। जो लोगों का ध्यान खींच रहे थे।
Read More: Taapsee Pannu New Film Gandhari: ‘गांधारी’ बनकर खूंखार मां का रोल निभाएंगी तापसी पन्नू, एक्शन-थ्रिलर फिल्म की पहली झलक देखें यहां
जया ने हाथ में हीरे की अंगूठी भी पहनी थी। वहीं, लुक को लाइट मेकअप और बालों में स्क्रंची के साथ पूरा किया था। बता दें कि हर साल ही अंबानी परिवार गणेश चतुर्थी पूरे रीति-रिवाज से सेलिब्रेट करता है। इस साल भी इन्होंने पूजा रखी, जहां बप्पा के दर्शन करने के लिए करीना कपूर, सैफ अली खान, तमन्ना भाटिया और आमिर खान समेत तमाम बड़े सितारे पहुंचे।

Facebook



