Taapsee Pannu New Film Gandhari
Taapsee Pannu New Film Gandhari: नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू और लेखिका-निर्माता कनिका ढिल्लों एक नई फीचर फिल्म ‘‘गांधारी’’ के लिए फिर से साथ आ रहीं हैं। नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को यह घोषणा की। बता दें कि इससे पहले दोनों ने ‘हसीन दिलरुबा’ (2021) और इसके बाद नौ अगस्त को रिलीज ‘सीक्वेंस’ ‘फिर आई हसीन’ पर काम किया था।
एक बार फिर साथ नजर आएंगे तापसी और कनिका
मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और फिर आई हसीन दिलरुबा के बाद तापसी पन्नू ने एक बार फिर कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) के साथ हाथ मिलाया है। कनिका ने तापसी के साथ रोमांटिक और थ्रिल मूवीज में काम किया है। अब कनिका की लिखी एक्शन मूवी में तापसी का बेहद अलग अवतार देखने को मिलने वाला है। गांधारी के क्लिप में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड वॉइस में तापसी कहती हैं, “कहते हैं मां की दुआ हमेशा साथ चलती है, लेकिन जब उसकी बच्ची पर आती है तो काली भी वही बनती है।”
एक्शन-थ्रिलर फिल्म है गांधारी
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘गांधारी’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो मां और बच्चे के बीच के गहरे बंधन और प्रेम को दर्शाएगी। इसमें कहा गया है, ‘‘‘गांधारी’ एक दिलचस्प कहानी का वादा करती है।देवाशीष मखीजा, ढिल्लों की पटकथा ‘गांधारी’ का निर्देशन करेंगे। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि वह ‘गांधारी’ में एक गंभीर किरदार निभाने को लेकर उत्साहित है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
तापसी पन्नू की गांधारी थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आएगी। फिल्म की रिलीज डेट और बाकी स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। बात करें तापसी के किरदार की तो वीडियो से साफ है कि फिल्म में एक मां की भूमिका निभाएंगी। कनिका ढिल्लों फिल्म का निर्माण कर रही हैं।