कोटा में जेईई अभ्यर्थी की इमारत की नौवीं मंजिल से गिरने से मौत
कोटा में जेईई अभ्यर्थी की इमारत की नौवीं मंजिल से गिरने से मौत
कोटा (राजस्थान), 21 नवंबर (भाषा) कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे भोपाल के 17 वर्षीय छात्र की शुक्रवार दोपहर को एक बहुमंजिला इमारत की नौवीं मंजिल से कथित तौर पर गिरने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मृत लड़के की पहचान मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी ईशान पालीवाल (17) के रूप में हुई, जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहा था और शहर के जवाहर नगर पुलिस थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ रहता था।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) योगेश शर्मा ने कहा कि किशोर इमारत की बालकनी से गिर गया और कुछ देर बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शर्मा ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि छात्र की मौत दुर्घटना थी या आत्महत्या। उन्होंने बताया कि जांच के लिए साक्ष्य जुटाने के वास्ते एफएसएल दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया है।
डीएसपी ने कहा कि घटना के समय ईशान की मां उसके साथ थीं। उन्होंने बताया कि बेटे की मौत के बाद वह सदमे में हैं।
पुलिस ने कहा कि शव को एमबीएस अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और पिता के भोपाल से आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



