Jharkhand Assembly Election Update: विस चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, एक साथ तीन पूर्व विधायकों ने दिया इस्तीफा, थामा इस पार्टी का दामन
विस चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, एक साथ तीन पूर्व विधायकों ने दिया इस्तीफा, Jharkhand Assembly Election Update: 3 former BJP MLAs join JMM before elections
MP BJP Latest News. Image Source : IBC24 Archive
रांचीः Jharkhand Assembly Election Update झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले भारतीय जनता पार्टी के तीन पूर्व विधायक लुईस मरांडी, कुणाल सारंगी और लक्ष्मण टुडू व अन्य सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो गए। इससे दो दिन पहले तीन बार के भाजपा विधायक केदार हाजरा और आजसू पार्टी के उमाकांत रजक के झामुमो में शामिल हो गये थे। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता और बहरागोड़ा के विधायक रह चुके सारंगी ने कहा, ‘‘हम आज झामुमो में शामिल हो गए।’’
Jharkhand Assembly Election Update पूर्व भाजपा विधायक मरांडी ने 2014 में दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5,262 मतों के अंतर से हराया था। सोरेन ने 2019 में 13,188 वोटों के अंतर से सीट जीती थी। हालांकि, उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी और बरहेट सीट को बरकरार रखा था। उधर, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू एवं अन्य नेता भी भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गये।
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा वहीं, 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। झारखंड में विधानसभा की 81 सीट हैं। इनमें 44 सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति और 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वहीं मतदाताओं की संख्या की बात करें तो मतदाताओं की कुल संख्या 2.6 करोड़ है। इनमें 1.29 करोड़ महिलाएं और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं।

Facebook



