झारखंड चुनाव : नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन एक ही नामांकन दाखिल

झारखंड चुनाव : नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन एक ही नामांकन दाखिल

झारखंड चुनाव : नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन एक ही नामांकन दाखिल
Modified Date: October 19, 2024 / 10:26 pm IST
Published Date: October 19, 2024 10:26 pm IST

रांची, 19 अक्टूबर (भाषा) झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को जिन 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होना है उनके लिए नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन शनिवार को केवल एक नामांकन दाखिल किया गया। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अब तक दाखिल नामांकन की कुल संख्या चार हो गई है।

नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी, जिसमें सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किये जायेंगे।

 ⁠

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया, ‘शनिवार को हटिया विधानसभा क्षेत्र से केवल एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।’

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राज्य में कुल 3.15 करोड़ रुपये की नकदी और सामान जब्त किया गया है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में