झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक में प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया गया

झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक में प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया गया

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 07:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रांची, आठ सितंबर (भाषा) झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी के निधन पर संवेदना प्रकट की गयी।

मंत्रिमंडल ने मुखर्जी द्वारा देश के विकास हेतु किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें स्वप्नद्रष्टा, अद्वितीय प्रेरक, विद्वान एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित महान देशभक्त बताया। साथ ही ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी की वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गयी।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 18 अगस्त के बाद आज हुई है क्योंकि मंत्रिमंडल के सदस्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 18 अगस्त को हुई बैठक में शामिल होने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इस कारण मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को गृह पृथक-वास में जाना पड़ा था।

भाषा इन्दु अर्पणा

अर्पणा