Jhanrkhand 10th board Exam result: इस राज्य में कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, 90.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
Jhanrkhand 10th board Exam result: झारखंड में कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, उत्तीर्ण प्रतिशत में कमी आयी
10th Board Syllabus
Jhanrkhand 10th board Exam result: रांची। झारखंड में 10वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए । इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत में कमी आयी है और 90.39 प्रतिशत छात्रों को सफल घोषित किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल 95.78 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग सचिव उमा शंकर सिंह ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा, ‘उत्तीर्ण प्रतिशत में गिरावट के पीछे कई मुद्दे हैं। इस बार परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं ली गई और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की संख्या कम थी।’ सिंह ने कहा, ‘महत्वपूर्ण बात यह है कि इस वर्ष प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है।’
Jharkhand Class 10 board exam results declared
Jhanrkhand 10th board Exam result: उन्होंने बताया कि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91 जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.70 है। हज़ारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की छात्राओं ने शीर्ष तीन स्थानों पर परचम लहराया, जिसमें ज्योत्सना ज्योति 496 अंक प्राप्त कर टॉपर बनीं। इसके बाद सना संजुरी रहीं जिन्होंने 493 अंक हासिल किए और करिश्मा कुमारी और सृष्टि सोम्या ने 492. 492 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) के अनुसार, कुल 2,05,110 छात्र प्रथम श्रेणी में, 1,53,733 द्वितीय श्रेणी में और 19,555 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल 4,18,623 छात्रों ने परीक्षा दी थी जबकि 3,78,398 छात्र उत्तीर्ण हुए।
Jharkhand Class 10 board exam results declared
सिंह ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम, हज़ारीबाग और गिरिडीह उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में शीर्ष तीन जिले हैं, जबकि देवघर सबसे नीचे है।
उन्होंने कहा, ‘विभाग जल्द ही अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले जिलों के लिए एक योजना शुरू करेगा। विद्यालयों का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा और परिणामों में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सरकार जेएसी, सीबीएसई और आईसीएसई के राज्य टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेगी।

Facebook



