झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद में बहुमंजिला इमारत में आग की घटना का स्वत: संज्ञान लिया

झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद में बहुमंजिला इमारत में आग की घटना का स्वत: संज्ञान लिया

  •  
  • Publish Date - February 1, 2023 / 08:57 PM IST,
    Updated On - February 1, 2023 / 08:57 PM IST

रांची, एक फरवरी (भाषा) झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद में बहुमंजिला इमारत में आग लगने की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुये बुधवार को राज्य सरकार को नोटिस जारी किया। इस हादसे में 14 लोगों की जल जाने से मौत हो गई थी।

झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह और न्यायमूर्ति दीपक रोशन की खंडपीठ ने इस घटना के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया।

अदालत ने मीडिया में आयी खबरों का हवाला देते हुए आग की घटना का संज्ञान लिया।

इस मामले की सुनवाई अब बृहस्पतिवार को दोबारा होगी ।

प्रदेश की राजधानी रांची से लगभग 160 किलोमीटर दूर धनबाद के जोड़ाफाटक इलाके में स्थित ‘आशीर्वाद टॉवर’ की दूसरी मंजिल पर मंगलवार को भीषण आग लगने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा रंजन वैभव

वैभव