रामगढ़, 13 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति को झारखंड के रामगढ़ जिले में लगभग 80 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को बरकाना रेलवे स्टेशन पर शक्ति पुंज एक्सप्रेस के जनरल कोच में नियमित जांच के दौरान उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित सामान को ट्रेन में एक कपड़े के बंडल में ले जाया जा रहा था और इसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 39.85 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को मादक पदार्थ और मनःप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
भाषा तान्या पवनेश
पवनेश