झारखंड के मंत्री ने रांची में ‘आदिवासी स्वशासन महोत्सव’ का उद्घाटन किया
झारखंड के मंत्री ने रांची में 'आदिवासी स्वशासन महोत्सव' का उद्घाटन किया
रांची, 23 दिसंबर (भाषा) झारखंड की ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मंगलवार को रांची में दो दिवसीय ‘आदिवासी स्वशासन महोत्सव’ का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाना है।
मंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान ‘मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार पोर्टल’ का भी शुरुआत की।
पोर्टल की शुरुआत करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना (2024-25) के तहत स्वच्छ और स्वस्थ पंचायतों और सक्रिय ग्राम सभाओं को नकद प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा ताकि ग्राम सभा को विकास का केंद्र बनाया जा सके।
पांडे ने कहा, ‘यह पहल आदिवासी स्वशासन की भावना को मजबूत करने और संवैधानिक ढांचे के अनुरूप आदिवासी समाज की पारंपरिक निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’
उन्होंने कहा कि ‘जल-जंगल-जमीन’ (जल-वन-भूमि) और स्थानीय संसाधनों से संबंधित मामलों में निर्णायक सामुदायिक भागीदारी इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।
भाषा तान्या माधव
माधव

Facebook



