झारखंड: हजारीबाग में विस्फोट में दंपति समेत तीन लोगों की मौत

झारखंड: हजारीबाग में विस्फोट में दंपति समेत तीन लोगों की मौत

झारखंड: हजारीबाग में विस्फोट में दंपति समेत तीन लोगों की मौत
Modified Date: January 14, 2026 / 09:22 pm IST
Published Date: January 14, 2026 9:22 pm IST

हजारीबाग, 14 जनवरी (भाषा) झारखंड में हजारीबाग जिले के हबीबी नगर इलाके में बुधवार को हुए विस्फोट में एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।

सदर पुलिस थाने के एसडीपीओ अमित कुमार आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हबीबी नगर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।”

 ⁠

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता माइकल राज एस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘विस्फोट की प्रकृति और प्रकार का पता लगाने के लिए फोरेंसिक और तकनीकी टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।’’

विस्फोट शाम करीब चार बजे हुआ जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सद्दाम और उनकी पत्नी नन्ही परवीन और रशीदा परवीन के रूप में हुई है।

वर्ष 2016 में भी हबीबी नगर में बम बनाने के दौरान कथित तौर पर चार लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में