Jio Free Recharge 2024: जियो के इस रिचार्ज प्लान में ‘फ्री इंटरनेट डेटा’ की बारिश.. रोजाना 2GB डेटा के साथ मिलेगा एक्स्ट्रा 20GB डेटा, आज ही कर ले रिचार्ज..
jio free and extra data recharge plan 2024 हाल ही में जियो ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया रिचार्ज प्लान जोड़ा है। ये रिचार्ज प्लान ऐसे जियो यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं।
jio free and extra data recharge plan 2024: मुंबई। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शुमार, मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने पिछ्हले दिनों अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा किया था। हालांकि जियो के पास हर तरह के प्लान मौजूद है। कम डेटा उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए जियो के पास अलग स्कीम हैं। वहीं ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए Jio के पास ऐसे प्लान है, जिनमें यूजरों को ज्यादा इंटरनेट डेटा दिया जाता है। इसके अलावा जियो के पास सस्ते से सस्ते रिचार्ज प्लान भी है और महंगे रिचार्ज प्लान भी है। अगर आप भी जियों के उपभोक्ता हैं, तो आपको जियो के इस रिचार्ज प्लान के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए।
Jio Free Recharge Plans Full List 2024
jio free and extra data recharge plan 2024 हाल ही में जियो ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया रिचार्ज प्लान जोड़ा है। ये रिचार्ज प्लान ऐसे जियो यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं। इस नए प्लान में आपको डेटा, लंबी वैलिडिटी के साथ साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन की भी सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं जियो के नए प्लान के बारे में।
Jio का 749 रुपये वाला प्लान
jio free and extra data recharge plan 2024 जियो टेलीकॉम कंपनी का नया प्लान आप 749 रुपये में लिया जा सकता हैं। जियो का 749 रुपये वाला ये प्लान पूरे 72 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 72 दिन के लिए रोजाना 100 SMS, 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको कुल 144GB डेटा दिया जाता है।
मिल रहा 20जीबी एक्स्ट्रा
jio free and extra data recharge plan 2024 जियो के 749 रुपये वाले प्लान की खास बात ये हैं कि इस प्लान में आपको जियो एक्सट्रा 20GB डेटा भी दिया जा रहा है यानी 144GB के अलावा आपको 72 दिनों के लिए 20GB डेटा एक्स्ट्रा मिलेगा। साथ में इस प्लान में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।

Facebook



