Jiwaliya Toll Plaza Incident: शहर में तूफान का तांडव! आंधी के कहर से उड़ गया पूरा टोल प्लाजा, CCTV में कैद हुआ तबाही का मंजर
आंधी के कहर से उड़ गया पूरा टोल प्लाजा...Jiwaliya Toll Plaza Incident: Storm wreaks havoc in the city! The entire toll plaza was blown away
Jiwaliya Toll Plaza Incident | Image Source | IBC24
- तेज आंधी में उड़ गया जिवालिया टोल प्लाजा का शेड
- वैन और ट्रॉले पर गिरा-बड़ा हादसा टला,
- भीलवाड़ा में अंधड़ और बारिश का कहर,
जोधपुर: Jiwaliya Toll Plaza Incident: राजस्थान में बढ़ती गर्मी के बीच में मौसम में पलटी खाई है और तेज आंधी और तूफान के साथ में अलग-अलग इसमें बारिश में गर्जन और ओले गिरने के समाचार हैं। मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें की राजस्थान के 6 जिलों को शामिल किया गया है।
Read More : Durg STF Raid: अवैध घुसपैठियों पर पुलिस का शिकंजा! 103 संदिग्धों की हुई पहचान, दस्तावेजों की जांच जारी
Jiwaliya Toll Plaza Incident: जोधपुर ,जयपुर (पश्चिम), जोधपुर ग्रामीण, उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़ और भीलवाड़ा जिलों में अलर्ट जारी किया है।हल्की बारिश,आकाशीय बिजली और तेज अंधड़ की संभावना जताई है। वही राजस्थान के कई हिस्सों में तेज अंधड़ से नुकसान के भी समाचार है।
Jiwaliya Toll Plaza Incident: भीलवाड़ा के जीवनिया टोल मंडल पर टोल का पूरा सेट और सिस्टम आंधी के कारण नष्ट हो गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है इसमें देखा जा सकता है कि 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं ने बारिश के साथ किस तरह कहर बरपाया है।

Facebook



