जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और उपमुख्यमंत्री ने जम्मू में शहीद बीएसएफ अधिकारी को श्रद्धांजलि दी

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और उपमुख्यमंत्री ने जम्मू में शहीद बीएसएफ अधिकारी को श्रद्धांजलि दी

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 06:57 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 6:57 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

जम्मू, 11 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी रविवार को यहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने के लिये आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इम्तियाज ने पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में सर्वोच्च बलिदान दिया।

मंत्री सतीश शर्मा, बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) शशांक आनंद, जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी के अलावा बीएसएफ, पुलिस और प्रशासनिक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इम्तियाज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिये पहुंचे।

शनिवार को आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की एक चौकी के पास पाकिस्तान की ओर से दागे गये मोर्टार के गोले के फटने से बिहार निवासी उपनिरीक्षक इम्तियाज शहीद हो गए और उनके सात साथी घायल हो गए।

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं बीएसएफ के हमारे बहादुर जवान के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। पूरा देश दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।’’

सिन्हा ने अधिकारी के शोकाकुल बेटे से भी मुलाकात की और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

पुष्पांजलि के बाद, तिरंगे में लिपटे ताबूत में अधिकारी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह नगर भेजा गया।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)