जेकेएपी प्रमुख ने कुलगाम में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की

जेकेएपी प्रमुख ने कुलगाम में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की

  •  
  • Publish Date - October 30, 2020 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

जम्मू, 30 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने कुलगाम जिले में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस तरह की हिंसक घटनाएं लोगों की पीड़ा और तकलीफ को और बढ़ाने का काम करती हैं।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार देर शाम कुलगाम जिले के वाई के पुरा इलाके में भाजपा नेताओं फिदा हुसैन, उमर हाजम एवं उमर राशिद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर इस तरह के कायराना हमले से अव्यवस्था फैलने और लोगों की तकलीफें बढ़ने के अलावा और कुछ हासिल नहीं हो सकता।’’

उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह गंभीरता से इस घटना का संज्ञान ले और इस संबंध में सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक कदमों को उठाए।

बुखारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि के बैरी तत्वों को खुले घूमने की छूट नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस तरह के हमलों में शामिल अपराधियों की पहचान करके उनके खिलाफ कड़े कानूनों के तहत मामला दर्ज करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ऐसे समय में हुई है जब पूरी दुनिया ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि निहत्थे जमीनी कार्यकर्ताओं की हत्या कायराना कृत्य है और इसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है।

बुखारी ने जम्मू-कश्मीर के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में रहनेवाले असुरक्षित राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की विस्तृत समीक्षा किए जाने की मांग की।

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप