Mahua Maji Car Accident News: टूटी पसली और कलाई.. महाकुंभ से लौट रही महिला सांसद सड़क हादसे का शिकार, अस्पताल दाखिल,,

"हमने उन्हें लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद, हम उन्हें रांची ले गए। डॉक्टरों का कहना है कि उनका बायां हाथ टूट गया है, और उनकी पसलियाँ हल्की क्षतिग्रस्त हैं। उन्हें अपने हाथों की सर्जरी करानी होगी। वह हमसे बात करने में सक्षम हैं। सभी परीक्षण हो चुके हैं।"

Mahua Maji Car Accident News: टूटी पसली और कलाई.. महाकुंभ से लौट रही महिला सांसद सड़क हादसे का शिकार, अस्पताल दाखिल,,

JMM mp Mahua Maji injured in car accident || Image- The Jharkhand Story

Modified Date: April 16, 2025 / 02:01 pm IST
Published Date: February 26, 2025 8:17 pm IST

JMM pm Mahua Maji injured in car accident: रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सांसद महुआ माजी को प्रयागराज में महाकुंभ से लौटते समय झारखंड के लातेहार के पास एक दुर्घटना के बाद बुधवार को रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने घटना के बारे में एएनआई से बात की और बताया कि वे महाकुंभ से लौट रहे थे जब दुर्घटना हुई जिसके बाद उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Morena News: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर ​​​​​​​की मूर्ति.. भड़क उठा दलित समुदाय, पुलिस से की ये मांग 

सोमवित माजी ने बताया, “हम महाकुंभ, प्रयागराज से लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। मेरी मां (महुआ माजी) और पत्नी पिछली सीट पर थीं। मैं कार चला रहा था और लगभग 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई। कार के अंदर धुआं था और हम बाहर आने की कोशिश कर रहे थे। मैंने अपनी मां को कार से बाहर निकाला और हमने देखा कि उनकी कलाई टूट गई थी और उनके हाथों से खून बह रहा था। उन्होंने हमें बताया कि उनके सीने और हाथों में बहुत दर्द हो रहा था,”

 ⁠

Read Also: CG Road Accident News: सीतापुर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, सीएम साय ने जताया दुख, घायलों के इलाज के लिए दिए ये निर्देश

JMM pm Mahua Maji injured in car accident: उन्होंने आगे कहा, “हमने उन्हें लातेहार के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद, हम उन्हें रांची ले गए। डॉक्टरों का कहना है कि उनका बायां हाथ टूट गया है, और उनकी पसलियाँ हल्की क्षतिग्रस्त हैं। उन्हें अपने हाथों की सर्जरी करानी होगी। वह हमसे बात करने में सक्षम हैं। सभी परीक्षण हो चुके हैं।”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown