जोधपुर का उच्च प्रदर्शन खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र ‘शोपीस’ बनकर रह गया: गहलोत

जोधपुर का उच्च प्रदर्शन खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र ‘शोपीस’ बनकर रह गया: गहलोत

जोधपुर का उच्च प्रदर्शन खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र ‘शोपीस’ बनकर रह गया: गहलोत
Modified Date: January 7, 2026 / 04:48 pm IST
Published Date: January 7, 2026 4:48 pm IST

जयपुर, सात जनवरी (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में बने प्रदेश के इकलौते उच्च प्रदर्शन खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र की दुर्दशा पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

गहलोत ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह बेहद दुखद है कि कांग्रेस सरकार के समय खिलाड़ियों के लिए नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एनआईएस), पटियाला की तर्ज पर 100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान आज एक ‘शोपीस’ बनकर रह गया है।

गहलोत ने आरोप लगाया कि हालात इतने खराब हैं कि नौ खेलों के लिए कोच की नियुक्ति नहीं की गई है।

 ⁠

उन्होंने सवाल उठाया कि जब पूरा बुनियादी ढांचा और आधुनिक सुविधाएं तैयार हैं, तो वहां खिलाड़ी क्यों नहीं हैं।

गहलोत ने कहा, “इस सरकार में कोई जवाबदेही नहीं बची है और जनता यह भी सोच रही है कि जोधपुर जिले एवं संभाग के भाजपा जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के खिलाड़ियों से इस संस्थान को शुरू करने के लिए अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की।

भाषा बाकोलिया जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में