JP Nadda’s Tenure Extended : लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ाया गया जेपी नड्डा का कार्यकाल, जून 2024 तक रहेंगे पार्टी के अध्यक्ष

JP Nadda's Tenure Extended: अब जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर जून 2024 तक बने रहेंगे। प्रस्ताव मंजूर किया गया।

  •  
  • Publish Date - February 18, 2024 / 03:44 PM IST,
    Updated On - February 18, 2024 / 03:55 PM IST

JP Nadda’s Tenure Extended : नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। इस बीच, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। अब जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर जून 2024 तक बने रहेंगे। इतना नहीं जेपी नड्डा बड़े फैसले लेने के लिए भी अधिकृत होंगे।

read more : Ajmer SP Speech: लव मैरिज और लिव-इन पर IPS का शानदार भाषण.. बताया, ‘माँ-बाप आकर रोते हैं कि बच्चों से मिलवा दो’.. आप भी सुने..

बता दें कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई। इस बैठक का उद्घाटन जेपी नड़्डा ने किया था, जबकि समापन पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया।

 

जैसा कि आपको पता है कि, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी ने कई राज्यों में फिर अपनी सरकार बनाई है। सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से लेकर हाल ही में संपन्न हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है, जेपी नड्डा को उसका क्रेडिट मिला है। ऐसे में उन्हीं की अध्यक्षता में 400 पार की तैयारी भी एनडीए द्वारा की जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp