JP Nadda Wife Car: मिल गई जेपी नड्डा के पत्नी की पार हुई SUV.. ‘ऑन डिमांड’ हुई थी चोरी, यहां होनी थी डिलीवरी..
JP Nadda's wife's stolen car recovered
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (JP Nadda’s wife’s stolen car recovered) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बरामद कर लिया है। यह कार दिल्ली से चोरी की गई थी। पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की फॉर्च्यूनर कार 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हो गई थी। एसयूवी का ड्राइवर सर्विस कराने के बाद गोविंदपुरी स्थित अपने घर खाना खाने गया था। इस घटना के बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और वाहन की तलाश शुरू की।
पुलिस अफसरों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एसयूवी को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते देखा गया था और उस पर हिमाचल प्रदेश का नंबर था। (JP Nadda’s wife’s stolen car recovered) पुलिस ने बताया, “हमने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एसयूवी ऑन डिमांड चुराई थी और इसे नागालैंड ले जाने की योजना बना रहे थे,”

Facebook



