Waqf Bill in Parliament: राज्यसभा में वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश, सदन में विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा, इधर लोकसभा की भी कार्यवाही भी स्थगित |

Waqf Bill in Parliament: राज्यसभा में वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश, सदन में विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा, इधर लोकसभा की भी कार्यवाही भी स्थगित

राज्यसभा में वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश, सदन में विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा, JPC report on Waqf bill presented in Rajya Sabha

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2025 / 12:07 PM IST
,
Published Date: February 13, 2025 11:52 am IST

नई दिल्लीः Waqf Bill in Parliament देश की संसद का बजट सत्र अभी जारी है। गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश की गई। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जेपीसी की यह रिपोर्ट फर्जी है। इसमें विपक्ष की असहमतियों को डिलीट कर दिया गया। ये असंवैधानिक है।

Read More : ‘झटके पे झटका’ दे रही कंपनी 5 दिनों में गिर गए 25%, डूब गए करोड़ों! आज ही 19% फिसल गया! बचा लें अपने पैसे…

Waqf Bill in Parliament राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपने जो सलाह दी, हम उसे मानते हैं। यही तरीका उधर वाले मान लें तो सही है। हमारा एक ही विषय है। जेपीसी की जो रिपोर्ट है उसमें कई सदस्यों ने आपत्ति जताई उनके डिसेंट नोट को बाहर निकालना गलत है। संसदीय प्रक्रिया में ऐसा नहीं चलता है। हमारे लिए ये रिपोर्ट फर्जी है। यह असंवैधानिक है। इस रिपोर्ट को फिर से पेश कीजिए।

Read More : Today News and Live Updates 13 February 2025: वक्फ संशोधन विधेयक पर सदन में हंगामा, प्रयागराज दौरे पर छत्तीसगढ़ सरकार, जानें आज की बड़ी खबरें 

संसद में लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

संसद में लोकसभा की कार्यवाही पांच मिनट ही चल सकी। विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। जिससे कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल में इस बात का रखा है ख्याल

Waqf Amendment Bill JPC Report दरअसल, वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण, कब्जा और दुरुपयोग के मामले लगातार चर्चा में रहते हैं। मुस्लिम वर्ग के अंदर से कई बार ये प्रश्न उठता रहा है कि मुतलवी की सहायता से वक्फ की जमीन पर समाज के रसूखदार लोग, नेता, अधिकारी वगैरह अनाधिकार अतिक्रमण करते रहते हैं। केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल में इस बात का ख्याल भी रखा है कि वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण के मामले को कैसे रोका जाए। वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी ने लोकसभा अध्यक्ष को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें ये बताया है कि एएसआई द्वारा संरक्षित देशभर में 280 स्मारक स्थलों पर वक्फ ने अपना दावा ठोका है। इसे लेकर विवाद की स्थति बनी हुई है। दिल्ली में केंद्र सरकार के अंतर्गत ASI के 75 मोनूमेंट को भी वक्फ ने अपनी संपत्ति बताया है।

Read More : Aaj ka Rashifal : इन राशि वालों को हो सकती है परेशानी, इनकी चमकेगी किस्मत, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन 

वक्फ कानून से सबको मिलेगा लाभ- जगदंबिका पाल

जगदंबिका पाल ने कहा था कि वक्फ का कानून बनने के बाद देश के गरीबों, अल्पसंख्यकों, विधवाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा था, “तीन तलाक पर सरकार ने जो फैसला लिया, मुस्लिम महिलाओं ने इसका स्वागत किया। मैं समझता हूं कि जब जेपीसी की यह रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, तो देश के सभी लोग यह महसूस करेंगे कि उनकी सरकार वक्फ बोर्ड में अच्छा संशोधन लेकर आई है। इसका लाभ लोगों को मिलेगा।”

वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी रिपोर्ट में क्या विवाद है?

वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी रिपोर्ट में विपक्ष का आरोप है कि रिपोर्ट में उनकी असहमति और डिसेंट नोट्स को हटा दिया गया, जो इसे असंवैधानिक और फर्जी मानने का कारण है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे गलत करार दिया है।

वक्फ संशोधन बिल में क्या मुख्य बातें हैं?

वक्फ संशोधन बिल का उद्देश्य वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण, कब्जा और दुरुपयोग रोकना है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि वक्फ ने देशभर में 280 एएसआई संरक्षित स्मारक स्थलों पर दावा किया है।

वक्फ संशोधन बिल से आम लोगों को क्या लाभ होगा?

वक्फ संशोधन बिल का उद्देश्य गरीबों, अल्पसंख्यकों और विधवाओं के लिए लाभकारी योजनाओं को बढ़ावा देना है। यह कानून सामाजिक सुरक्षा और संपत्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए लागू किया जा रहा है।

जेपीसी रिपोर्ट में असहमति क्यों हटा दी गई?

जेपीसी रिपोर्ट में कई सदस्यों ने असहमति जताई थी, लेकिन विपक्ष का आरोप है कि इन असहमति वाले नोट्स को रिपोर्ट से हटा दिया गया, जिससे यह रिपोर्ट अधूरी और पक्षपाती बन गई।

क्या वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया जा रहा है?

हां, वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष ने विरोध जताया है, खासकर जेपीसी रिपोर्ट के कारण। विपक्ष का कहना है कि रिपोर्ट में विपक्षी असहमतियों को उचित रूप से जगह नहीं दी गई।
 
Flowers