शाहरुख को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर जूही चावला ने बधाई दी

शाहरुख को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर जूही चावला ने बधाई दी

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 06:49 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 06:49 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने अभिनेता शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुए उनके साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की है।

शाहरुख को शुक्रवार को आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में एटली कुमार निर्देशित फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। उनके साथ यह पुरस्कार ‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी को भी मिला।

शाहरुख को पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

उनके साथ ‘राजू बन गया जेंटलमेन’, ‘डर’ और ‘राम जाने’ समेत कई फिल्मों में काम करने वाली चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया।

अभिनेत्री ने शाहरुख की उपलब्धि को ‘‘एक अच्छी जीत’’ बताया और पोस्ट के साथ एक नोट भी लिखा। उन्होंने शाहरुख की पत्नी और डिज़ाइनर गौरी खान तथा उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को भी यह पोस्ट टैग किया।

उन्होंने लिखा, “शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर ढेरों बधाइयां। आप इसके पूरी तरह से हकदार हैं। आप हर फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। यूं ही चमकते रहिए। ढेर सारा प्यार और एक बार फिर आपको और आपकी पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल