न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी ने बिल्कीस बानो की याचिका की सुनवाई से खुद को अलग किया

न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी ने बिल्कीस बानो की याचिका की सुनवाई से खुद को अलग किया

  •  
  • Publish Date - December 13, 2022 / 03:06 PM IST,
    Updated On - December 13, 2022 / 03:06 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी ने मंगलवार को बिल्कीस बानो द्वारा दायर उस याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया, जिसमें उसके सामूहिक बलात्कार मामले के 11 दोषियों की सजा माफ करने के गुजरात सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है।

न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने जैसे ही इस मामले की सुनवाई शुरू की, न्यायमूर्ति रस्तोगी ने कहा कि उनकी साथी न्यायाधीश मामले की सुनवाई नहीं करना चाहेंगी।

न्यायमूर्ति रस्तोगी की अगुवाई वाली पीठ ने आदेश दिया, ‘‘ यह मामला एक ऐसी पीठ के समक्ष पेश किया जाए, जिसमें हममे से एक न्यायाधीश शामिल नहीं हो।’’

हालांकि, पीठ ने न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी के सुनवाई से खुद को अलग करने के पीछे किसी कारण का उल्लेख नहीं किया।

गौरतलब है कि गुजरात दंगों के दौरान बानो बलात्कार की शिकार हुई थीं और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।

मामले में दोषी ठहराए गए 11 लोग 15 अगस्त को गोधरा उप-जेल से रिहा हुए थे। गुजरात सरकार ने अपनी क्षमा नीति के तहत इन दोषियों को रिहा करने की अनुमति दी थी।

भाषा शफीक नरेश

नरेश