Kali Puja 2025 Amavasya: लक्ष्मी पूजा की रात काली पूजा के दौरान कर रहे थे ऐसा काम, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा, अमावस्या पर काली पूजा का है बेहद खास महत्व
काली पूजा की रात कोलकाता में नियमों का उल्लंघन, 640 लोग गिरफ्तार; प्रतिबंधित पटाखे जब्त
Kali Puja 2025 Amavasya: लक्ष्मी पूजा की रात काली पूजा के दौरान कर रहे थे ऐसा काम, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा / Image: File
- काली पूजा के दौरान 640 लोगों को गिरफ्तार किया
- कुल 882 लोगों पर मामला दर्ज
- अमावस्या पर काली पूजा का है बेहद खास महत्व
कोलकाता: Kali Puja 2025 Amavasya एक दिन पहले सोमवार को मनाए गए काली पूजा उत्सव के दौरान प्रतिबंधित पटाखों को फोड़ने, हुड़दंग मचाने और जुए जैसी अवैध गतिविधियों के लिए कोलकाता के विभिन्न हिस्सों से कुल 640 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात पूजा के दौरान 852.45 किलोग्राम पटाखे और 68.4 लीटर शराब भी जब्त की।
Kali Puja 2025 Amavasya उन्होंने बताया कि हुड़दंग मचाने के आरोप में कुल 451 लोगों को, अवैध पटाखे फोड़ने के लिए 183 लोगों को और जुआ खेलने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि कोलकाता यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के पिछली सीट पर सवारी करने, पटाखे फोड़ने, हुड़दंग मचाने और तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में भी कुल 882 लोगों पर मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 99 और नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 156 लोगों पर मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें
Mumbai News: नाबालिग के प्राइवेट पार्ट को छूना भी रेप, सहमति मायने नहीं रखती, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Facebook



