Karnataka Night Jodi Chart
Kalyan Night Jodi Chart : बीकानेर। होली त्योहार नजदीक आते ही जुए-सटोरिए एक्टिव हो गए हैं। इन पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन भी लगातार छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। नयाशहर पुलिस ने जुए सट्टे पर कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 102080 रुपए नकदी और ताश की जोड़ी जब्त की। हालांकि काबिल जमानत होने पर जमानत मूचलका पर सभी को रिहा कर दिया गया।
वहीं पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई जस्सूसर गेट के अंदर एसबीआई बैंक के पास ट्रांसफर वाली गली स्थित खुला बाड़े में की। जहां आरोपी सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेला रहे थे। जिसमें एक व्यक्ति को लाभ व दूसरे को हानि होती है। दूसरी कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आदित्य काकड़े द्वारा नोखा में की। जहां देररात को कार्रवाई को अंजाम देते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
Kalyan Night Jodi Chart : काकड़े के नेतृत्व में गंगा गौशाला के पास एक घर में पुलिस ने छापा मारकर मौके से जुआ खेल रहे करीब आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से दो लाख रुपए नकदी बरामद की। कार्रवाई के दौरान सीओ हिमांशु शर्मा, कमांडों, होमगार्ड जवान शामिल थे।