‘नायकन’ के 35 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम फिर साथ आए

'नायकन' के 35 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम फिर साथ आए

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 06:23 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 06:23 PM IST

(रवि बंसल)

(फोटो के साथ)

चेन्नई, 23 मई (भाषा) सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेता कमल हासन और निर्देशक मणिरत्नम 35 साल बाद एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। इतने अर्से बाद साथ आने को लेकर हासन का कहना है कि समय बहुत तेजी से आगे बढ़ गया।

वहीं निर्देशक मणिरत्नम की इच्छा है कि वह उनके (हासन के) साथ हर फिल्म में काम करें क्योंकि दोनों की दोस्ती उनकी युवावस्था से चली आ रही है।

कमल हासन और मणिरत्नम ‘नायकन’ के 35 साल बाद फिर साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म जगत की इन दो महान शख्सियतों ने बीते दशकों को याद याद किया।

मणिरत्नम की आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म वर्ष 1987 की तमिल फिल्म का अगला भाग है, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति के जीवन को दिखाया गया है जो मुंबई की झुग्गियों से निकलकर एक डॉन बन जाता है।

भारत में इस शैली की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानी जाने वाली ‘नायकन’ ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते तथा 1988 में इसे भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में ऑस्कर पुरस्कार समारोह के लिए भेजा गया था।

अब ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन ने ‘नायकन’ के अपने उसी किरदार को निभाया है। फिल्म में कमल के किरदार का नाम शक्तिवेल नायकर है।

‘ठग लाइफ’ बनाने का विचार हासन को आया था, जिन्होंने बाद में मणिरत्नम के साथ मिलकर इसकी पटकथा लिखी और फिल्म के निर्देशन के लिए मणिरत्नम को चुना।

दोनों को साथ काम करने के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ा, इस पर मणिरत्नम ने कहा कि वह जब भी किसी फिल्म पर काम करना शुरू करते हैं तो उसमें कमल हासन को लेना चाहते हैं।

मणिरत्नम (68) ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने अब तक जो भी फिल्म बनाई हैं, मैं चाहता था कि कमल उसमें काम करें। इसलिए मैं खुश हूं कि आखिरकार, मैं एक ऐसी फिल्म कर रहा हूं जिसमें कमल अभिनय कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि मैं फिल्म बनाऊं।’’

मणिरत्नम ने ‘रोजा’, ‘इरुवर’, ‘बॉम्बे’, ‘दिल से’ और दो भाग वाली महाकाव्य ‘पोन्नियन सेलवन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

मणिरत्नम के बगल में बैठे कमल हासन ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए।

कमल हासन ने कहा, ‘‘समय हमसे ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है… लेकिन देर आए दुरुस्त आए। ’’

अभिनेता ने हाल में एक बयान में कहा था कि उनकी दोस्ती ‘नायकन’ से पहले की है, जिसकी शुरुआत चेन्नई में हासन के एल्डम्स रोड स्थित घर पर सिनेमा को लेकर उनकी चर्चा से हुई।

हासन ने पांच साल की उम्र में ‘कलाथुर कन्नम्मा’ (1960) से एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और 1980 के दशक तक एक बड़े अभिनेता बन गए।

मणिरत्नम ने कहा कि 1980 के दशक में कमल हासन अक्सर प्रतिभाशाली लोगों के साथ अपने घर पर सिनेमा को लेकर चर्चा किया करते थे।

मणिरत्नम ने उस दौर को याद करते हुए कहा, ‘‘तमिल सिनेमा को एक नया अभिनेता-स्टार मिल गया था और वह शीर्ष पर था। लेकिन, उसने फिल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए अपने घर के दरवाजे हमेशा खुले रखे। वहां लेखक, अभिनेता, तकनीशियन आ सकते थे तथा उनके साथ समय बिताने के अलावा उनसे बातचीत कर सकते थे। ’’

हासन ने कहा कि उन दिनों उन्होंने जो चर्चा की थी, उसमें से अधिकांश बातें वे शायद भूल चुके हैं, लेकिन वे उस दौर को ‘निडर समय’ के रूप में याद करते हैं।

कमल हासन ने भी सिनेमा के उस दौर को याद करते हुए कहा, ‘‘ यह जिम्मेदारी की कमी नहीं थी। हम जिम्मेदारी चाहते थे। लेकिन इसमें से कुछ भी वित्तीय नहीं था। हम कुछ भी करने के लिए तैयार थे। हमने कभी पैसे के बारे में नहीं सोचा… क्योंकि हम दोनों ही पैसे कमाने के लिए फिल्मों में नहीं आए थे। हम गरीबी दूर करने के लिए फिल्मों में नहीं आए थे। इससे हमें जल्दबाजी में कुछ न करने की सुरक्षा का लाभ मिला।’’

कमल हासन ने स्वीकार किया कि उन्होंने लगभग 150 फिल्मों में अभिनय किया है, और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

अभिनेता ने कहा, ‘‘ अगर मैं बाकी 100 फिल्मों पर गौर करूं तो भी एक श्रेणी ऐसी है जहां मैं कुछ फिल्मों को शीर्ष पंक्ति में रखूंगा क्योंकि कोई एक फिल्म शीर्ष पर नहीं हो सकती। ’’

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत