आयोजकों की ज़िम्मेदारी बनती है : करूर भगदड़ पर कमल हासन

आयोजकों की ज़िम्मेदारी बनती है : करूर भगदड़ पर कमल हासन

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 06:00 PM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 06:00 PM IST

करूर, छह अक्टूबर (भाषा) मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने यहां भगदड़ घटनास्थल का सोमवार को दौरा किया, जिसमें 27 सितंबर को 41 लोगों की मौत हो गई थी।

उन्होंने भगदड़ को त्रासदी बताया और कहा कि आयोजकों की, विशेष रूप से ज़िम्मेदारी बनती है और अब माफी मांगने तथा गलती स्वीकार करने का समय है।

उन्होंने अधिकारियों से भी बातचीत की। राज्यसभा सदस्य ने अभिनेता और तमिल वेत्री कषगम (टीवीके) संस्थापक विजय की 27 सितंबर की रैली में हुई भगदड़ से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की।

हासन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगदड़ को लेकर जिम्मेदारी से नहीं भागना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘किसी और को दोष न दें। सभी की ज़िम्मेदारी है, खासकर आयोजकों की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह गलत हुआ है, अब माफी मांगने और गलती स्वीकार करने का समय है।’’

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप