कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने तीन दिन में 12.26 करोड़ रुपये की कमाई की

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने तीन दिन में 12.26 करोड़ रुपये की कमाई की

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने तीन दिन में 12.26  करोड़ रुपये की कमाई की
Modified Date: January 20, 2025 / 04:06 pm IST
Published Date: January 20, 2025 4:06 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने पहले सप्ताहांत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 12.26 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ की निर्देशक और निर्माता स्वयं रनौत हैं। यह फिल्म आपातकाल पर आधारित है और कंगना रनौत ने स्वयं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आए हैं। लंबे इंतजार के बाद ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।

कंगना रनौत के बैनर ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ ने सोमवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर फिल्म की कमाई की अद्यतन जानकारी दी।

 ⁠

‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के मुताबिक इमरजेंसी ने शुक्रवार को 3.11 करोड़ रुपये, शनिवार को 4.28 करोड़ रुपये और रविवार को 4.87 करोड़ रुपये की कमाई की। इस प्रकार फिल्म ने कुल 12.26 करोड़ रुपये की कमाई की है।

भाषा धीरज शोभना

शोभना


लेखक के बारे में