Kangana Ranaut: मनाली में कंगना रनौत के देरी से पहुंचने पर लोगों में नाराजगी, काला झंडा दिखाकर लगाए ‘कंगना गोबैक’ के नारे, देखें वीडियो
Kangana Ranaut: मनाली में कंगना रनौत के देरी से पहुंचने पर लोगों में नाराजगी, काला झंडा दिखाकर लगाए 'कंगना गोबैक' के नारे, देखें वीडियो
Kangana Ranaut | Photo Credit: X Handle
- मनाली में कंगना रनौत को दिखाए गए काले झंडे
- लोगों ने लगाए “कंगना गो बैक” के नारे
- अभिनेत्री बोलीं – “जो हो सकता है, मैं करती हूं।”
नई दिल्ली: Kangana Ranaut मनाली में कंगना रनौत के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पतलीपुल में भीड़ ने “कंगना गो बैक” के नारे लगाए। आपदा के बाद देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोग अभिनेत्री से नाराज़ दिखे।
Kangana Ranaut दरअसल, मनाली में करीब 25 दिन पहले भारी बारिश के बाद यहां बाढ़ आ गई थी। जिससे कई नुकसान हुआ। बाढ़ की वजह से 22 दिनों से मनाली हाइवे बंद था और यहां का करोबार पूरी तरह से सूस्त पढ़ गया। यहां के लोगों का भारी नुकसान हुआ। जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश देखने को मिला। बताया जा रहा है काले झंडे दिखाने वाले ये लोग कांग्रेस कार्यकर्ता थे। इन्होंने कंगना गोबैक के नारे लगाए।
ब्लॉगर पर भड़कीं सांसद
इससे पहले बाहंग में एक ब्लॉगर के सवालों पर कंगना भड़क गईं और डिजास्टर से क्षेत्र के साथ साथ स्वयं के बिजनेस को भी हुए नुकसान की बात कह डाली। लेट आने के सवाल के जवाब पर कंगना ने कहा कि होम मिनिस्टर से मिली। प्रधानमंत्री के साथ दौरे पर आई। कंगना से जो हो सकता है वह करती है।

Facebook



