Kangana Ranaut: पीएम मोदी और ट्रंप को लेकर कंगना रनौत ने कर दिया ऐसा पोस्ट, जेपी नड्डा को खुद करना पड़ा फोन, जानिए क्या है पूरा मामला?

पीएम मोदी और ट्रंप को लेकर कंगना रनौत ने कर दिया ऐसा पोस्ट, Kangana Ranaut's post on PM Modi and Trump creates ruckus

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 11:49 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 8:22 pm IST

नई दिल्लीः Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए लोगों के बीच अक्सर चर्चा में रहती है। इस बीच अब कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसके बाद उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आ गया। उनके हस्तक्षेप के बाद उन्हें पोस्ट डिलीट कर दिया। इसकी जानकारी कंगना ने खुद एक नए पोस्ट में दी है। उनके पोस्ट आते ही सोशल मीडिया के साथ-साथ आम लोगों के बीच एक नई बहस छिड़ गई है।

Read More : Raipur news: रायपुर में फिर दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन गुटों में बंटी पार्टी

Kangana Ranaut: दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एप्पल के सीईओ को एप्पल से जुड़े प्रोडक्शन को भारत के बजाए अमेरिका में ही करने के लिए कहा था। एक्ट्रेस ने ट्रंप के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी राय रखी थी। कंगना ने लिखा कि “इस प्रेम हानि का कारण क्या हो सकता है? वह अमेरिका के राष्ट्रपति हैं लेकिन सबसे चहीते नेता भारतीय प्रधानमंत्री मोदी हैं। ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का तीसरा टर्म है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि ट्रंप एक अल्फा पुरुष हैं, लेकिन हमारे पीएम एक सब-अल्फा पुरुषों के बाप हैं।” इसके साथ ही उन्होंने पूछा था, “यह व्यक्तिगत जलन है या कूटनीतिक असुरक्षा?” हालांकि बाद में कंगना ने इसे डिलीट कर दिया।

Read More : Gariaband News: एक साथ 34 पंचायत सचिवों पर गिरी गाज, काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

इसके बाद कंगना रनौत ने एक नया पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि “राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे फोन करके कहा कि मैं ट्रंप द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में निर्माण न करने के लिए कहने संबंधी ट्वीट को डिलीट कर दूं।” उन्होंने कहा, “मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का अफसोस है, निर्देशों के अनुसार मैंने तुरंत इसे इंस्टाग्राम से भी डिलीट कर दिया।”