कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी मामले में मिली वैधानिक जमानत

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी मामले में मिली वैधानिक जमानत

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी मामले में मिली वैधानिक जमानत
Modified Date: May 20, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: May 20, 2025 5:58 pm IST

बेंगलुरु, 20 मई (भाषा) चर्चित सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव और तरुण कोंडुरु राजू को यहां की अदालत ने मंगलवार को वैधानिक (डिफॉल्ट) जमानत दे दी।

आर्थिक अपराधों के मामलों के लिए गठित विशेष अदालत ने कहा कि दोनों वैधानिक जमानत के हकदार हैं और दो-दो लाख रुपये के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के आधार पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया जाता है।

अदालत ने जमानत के साथ कई शर्तें भी लगाई गई हैं, जिनमें बिना किसी छूट सभी सुनवाई तिथियों पर अदालत के समक्ष उपस्थित होना, चल रही जांच में पूर्ण सहयोग करना, तथा साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करना शामिल है।

 ⁠

न्यायाधीश ने जमानत आदेश में कहा कि अदालत की पूर्व अनुमति के बिना उनके देश छोड़ने पर रोक रहेगी और जमानत अवधि के दौरान उन्हें इस तरह का कोई भी अपराध करने से बचना होगा। अदालत ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इन शर्तों का उल्लंघन करने पर उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में