कराड ने सरपंच हत्याकांड में आरोपमुक्त करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया

कराड ने सरपंच हत्याकांड में आरोपमुक्त करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया

कराड ने सरपंच हत्याकांड में आरोपमुक्त करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया
Modified Date: April 10, 2025 / 03:31 pm IST
Published Date: April 10, 2025 3:31 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 10 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड ने बीड की एक अदालत में एक आवेदन दायर कर खुद को आरोपमुक्त करने का आग्रह किया है। उसने दावा किया है कि उसके खिलाफ कोई प्राथमिक सबूत नहीं है। अभियोजन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अदालत ने मामले की जांच कर रहे राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) से आवेदन पर जवाब मांगा है। सीआईडी ही मामले की जांच कर रही है।

किसी मामले में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद आरोपी को तब आरोप मुक्त किया जा सकता है, जब अदालत की राय हो कि उसके खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध नहीं बनता है। फिर आरोपी को मुकदमे का सामने करने की जरूरत नहीं होती है।

 ⁠

महाराष्ट्र के बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली की कोशिश को रोकने का प्रयास करने पर कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था और उन्हें प्रताड़ित कर मार डाला गया था।

इस संबंध में अब तक कराड सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सीआईडी ने पिछले महीने देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड की एक अदालत में 1,200 पृष्ठों से अधिक का आरोपपत्र दायर किया था।

अदालत में सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कहा, ‘आरोपी वाल्मिक कराड ने पहले कुछ कागजात मांगे थे। हमने आज अदालत के समक्ष वे कागजात पेश किए हैं।’

निकम ने कहा, ‘दूसरी बात, आरोपी वाल्मिक ने मामले से खुद को आरोप मुक्त करने के लिए एक आवेदन दायर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि उसके खिलाफ कोई प्राथमिक सबूत नहीं है।’

उन्होंने बताया कि अदालत ने सीआईडी ​से जवाब मांगा है, जो 24 अप्रैल को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

निकम ने कहा कि संतोष देशमुख की पिटाई का एक वीडियो भी बृहस्पतिवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसे सीआईडी के अनुसार आरोपियों ने ही बनाया था।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमने अदालत से अनुरोध किया है कि वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया जाए क्योंकि इससे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। आरोपी 24 अप्रैल को इस पर अपना जवाब दाखिल करेंगे।’

निकम ने यह भी कहा कि अभियोजन पक्ष ने कराड की चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने के लिए अदालत में एक आवेदन दायर किया है, जिस पर बाद में सुनवाई होगी।

उन्होंने कहा कि सीआईडी​इस मामले में अन्य आरोपियों की संपत्तियों की भी जांच कर रही है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में