इंफाल, 26 जुलाई (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को कहा कि कारगिल विजय दिवस लोगों को एकता और देशभक्ति के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।
भल्ला यहां कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल भल्ला ने कहा, ‘‘हम अपने सशस्त्र बलों के वीर योद्धाओं के सदैव ऋणी रहेंगे। इस दिन, हम आतंकवाद और देश के विरुद्ध युद्ध पर भारत की विजय का जश्न मनाते हैं। यह दिन 1999 में कारगिल में बाहरी आक्रमण के विरुद्ध हमारी विजय का स्मरणोत्सव है। यह भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस को एक सच्ची श्रद्धांजलि है।’’
भल्ला ने कहा कि कारगिल विजय दिवस यह सुनिश्चित करता है कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।
भाषा शफीक अमित
अमित