कर्नाटक शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस का परचम, बीजेपी को झटका

कर्नाटक शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस का परचम, बीजेपी को झटका

  •  
  • Publish Date - September 3, 2018 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

बेंगलुरु कर्नाटक में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को झटका दिया है। सोमवार सुबह से चल रही मतगणना में कांग्रेस ने अब तक 966 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी को 910 सीटें मिली हैं। वहीं, जेडीएस अब तक 373 सीट जीतने में कामयाब रही है

बता दें कि कर्नाटक के निकाय चुनावों में कुल 8,340 उम्मीदवार मैदान में हैं शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस के 2,306 उम्मीदवार, भाजपा के 2,203 और जेडी-एस के 1,397 प्रत्याशी मैदान में हैंजबकि 814 शहर निगमों के लिए कांग्रेस से 135, भाजपा से 130 और जेडी-एस से 129 उम्मीदवार हैं 2013 में शहरी निकाय के 4,976 सीटों हुए चुनाव में कांग्रेस ने 1,960 सीटें जीती थींजबकि बीजेपी और जेडी-एस ने दोनों ने 905 सीटें जीती थीं और निर्दलियों ने 1,206 सीटें जीती थीं

यह भी पढ़ें : नीति आयोग की चेतावनी- 2030 में भूजल स्तर होगा सबसे बड़ा संकट, कहा- सरकार गंभीर नहीं

चुनाव नतीजे अभी आने जारी ही हैं। मतगणना सोमवार रात या मंगलवार सुबह तक चल सकती है। लेकिन कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने हार मानते हुए कहा कि नतीजे उम्मीद से ज्यादा खराब हैं हालांकि उन्होंने यकीन जताया कि लोकसभा चुनाव का परिणाम इससे काफी अलग होगा और बीजेपी बहुमत से जीतेगी

बता दें कि मैसूर नगर निगम चुनाव में बीजेपी 22 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है जबकि कांग्रेस ने 19 और जेडीएस ने 17 सीटों पर चुनाव जीता  है। साथ ही, 6 सीटों पर अन्‍य ने जीत हासिल की है।

वेब डेस्क, IBC24