कर्नाटक मंत्रिमंडल ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 07:43 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 07:43 PM IST

चामराजनगर (कर्नाटक), 24 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित किया और केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा खुफिया एजेंसियों पर इसे रोकने में ‘विफल’ रहने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन खामियों की जांच का भी आह्वान किया गया।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो पर्यटक कर्नाटक के थे।

प्रस्ताव में कहा गया है, “ हमारी सरकार पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती है। हम कर्नाटक के लोगों की ओर से मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।”

इसमें आतंकवादी हमलों को मानवता के विरुद्ध जघन्य अपराध बताया गया तथा राष्ट्र से सभी प्रकार के आतंकवाद को समाप्त करने की लड़ाई में एकजुट होने का आग्रह किया गया।

प्रस्ताव में कहा गया है, ‘हालांकि, पुलवामा से लेकर पहलगाम तक इन जघन्य हमलों के लिए केंद्रीय गृह विभाग की विफलता जिम्मेदार है। स्थिति ऐसी है कि खुफिया विभाग को अपनी कमजोरियों और विफलताओं के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्म से सिर झुकाना पड़ रहा है।’

इसमें कहा गया, ‘इसके अलावा, सैकड़ों परिवार अनाथ हो गए हैं। कर्नाटक सरकार गृह मंत्रालय की इस विफलता की कड़ी निंदा करती है।’

प्रस्ताव में निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादी हमलों का इस्तेमाल ‘सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की बुरी राजनीति’ के लिए करने की भी निंदा की और विफलताओं की गहन जांच की मांग की।

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत