चंडीगढ़, 31 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह बुधवार को तीन दशक से ज़्यादा लंबे करियर के बाद सेवानिवृत्त हो गए।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1992 बैच के अधिकारी ने कार्यालय में अपने कामकाज के आखिरी दिन हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक भावनात्मक विदायी पत्र जारी किया।
अपने पत्र में सिंह ने कहा कि आईपीएस और हरियाणा पुलिस उनकी पहचान का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अपने करियर को एक ऐसी यात्रा बताया जो अब अपने ‘‘अंतिम पड़ाव’’ पर पहुंच गई है।
कबीर का हवाला देते हुए उन्होंने ईमानदारी से अपनी सेवा पूरी करने की बात कही। उन्होंने पुलिस बल को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।
सिंह ने कहा कि 2024 की तुलना में 2025 में हरियाणा में व्यक्तियों और संपत्ति के खिलाफ अपराधों में कमी आई है और कमजोर तथा संवेदनशील वर्गों के खिलाफ अपराध भी कम हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सक्रिय पुलिसिंग के कारण मादक पदार्थ और शस्त्र कानूनों के तहत कार्रवाई बढ़ी है।
पुलिस कर्मियों से अपराध रोकने पर ध्यान देने का आग्रह करते हुए सिंह ने हिंसक और संगठित अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने का आह्वान किया और कानून के शासन को बनाए रखने के महत्व पर ज़ोर दिया।
सिंह ने इस साल 14 अक्टूबर को हरियाणा के डीजीपी का पद संभाला था और अपने कार्यकाल के दौरान आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय भूमिका में रहे।
भाषा गोला नरेश
नरेश