नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) दिल्ली अग्निशमन सेवा ने जवाहरलाल नेहरू भवन के अग्नि सुरक्षा नवीनीकरण के लिए आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उसके द्वारा पहले बतायी गयी कमियों को ठीक नहीं किया गया है। इस भवन में विदेश मंत्रालय स्थित है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने 23 दिसंबर को परिसर का निरीक्षण किया और पाया कि पहले बताई गई कमियों को ठीक नहीं किया गया है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के 30 दिसंबर के एक पत्र में कहा गया है, ‘‘उपरोक्त बातों को देखते हुए अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र के नवीनीकरण पर इस स्तर पर विचार नहीं किया जा सकता और इसे खारिज किया जाता है। जरूरी अग्नि सुरक्षा इंतज़ामों के बिना भवन का इस्तेमाल मालिक/किराएदार के जोखिम और ज़िम्मेदारी पर होगा।’’
पत्र के अनुसार, अधिकारियों ने जनवरी 2025 में परिसर का निरीक्षण किया और कई कमियां पायीं। इसके साथ उस पत्र की एक प्रति भी संलग्न की गयी है, जिनमें कमियों के बारे में बताया गया है।
विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू भवन लाल बलुआ पत्थर का एक शानदार परिसर है जो लगभग 60,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।
भाषा गोला नरेश
नरेश