कर्नाटक में बनेगी BJP की सरकार? मतगणना से पूर्व येदियुरप्पा के आवास पर पहुंचे प्रदेश के सीएम और भाजपा नेता
मतगणना से पूर्व येदियुरप्पा के आवास पर पहुंचे प्रदेश के सीएम और भाजपा नेता: Karnataka CM and other BJP leaders met at Yediyurappa's residence
India News Today Live Update 15 june
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत मिलने का विश्वास व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन के लिए बातचीत का सवाल ही नहीं उठता। बोम्मई ने आज पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के आवास पर पार्टी के नेताओं मुरुगेश निरानी, बैराथी बसवराज, लहर सिंह सिरोया और ए टी रामास्वामी सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की। कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को हुए चुनाव में 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य में अब तक का सर्वाधिक मतदान है।
read more : बेहद ही लकी माने जाते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, किस्मत का मिलता है भरपूर साथ
ज्यादातर एग्जिट पोल में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर होने का अनुमान जताया गया है। ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को सत्तारूढ़ भाजपा पर बढ़त हासिल होने का अनुमान जताया गया है, जबकि कुछेक में त्रिशंकु विधानसभा रहने का भी संकेत दिया गया है। बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा रुख एक जैसा और स्थिर रहा है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा। हमें सभी निर्वाचन क्षेत्रों और जिलों से अपनी जमीनी रिपोर्ट मिली है, कुछ जिलों में हमने बूथ-वार (आंकड़े) एकत्र किए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बहुमत तक पहुंच जाएंगे।’
इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए कथित तौर पर रिसॉर्ट बुक किए हैं, उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और इसलिए वे दूसरे दलों के संपर्क में हैं और इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसका यह अर्थ भी है कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी के कथित बयान कि वह ऐसी किसी पार्टी के साथ साझेदारी के लिए तैयार हैं, जो उनकी शर्तों को पूरा करने के लिए तैयार हो, इसपर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में नहीं सुना है। क्या उन्होंने आपको फोन किया और आपसे (संवाददाता से) फोन पर बात की?’

Facebook



