दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुए कांग्रेस उम्मीदवार, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल
दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हुए कांग्रेस उम्मीदवार, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल! Congress candidate Baburao Chinchansur
Warrant issued against 6 people including BJP MLA
कलबुर्गी: Congress candidate Baburao Chinchansur कर्नाटक की गुर्मित्कल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बाबूराव चिंचानसुर शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कलबुर्गी जिले में चिंचानसुर की कार पलट गई, जिससे वह, उनका चालक और सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, चिंचानसुर अपनी कार से यादगीर से कलबुर्गी लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा।
Congress candidate Baburao Chinchansur जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे मौजूद एक खंभे से कार की टक्कर बचाने के चक्कर में चालक गाड़ी को सड़क के दूसरी ओर ले गया, जिस कारण कार सड़क पर पलट गई। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार को उनके चालक और सुरक्षाकर्मी के साथ अस्पताल ले जाया गया। तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Read More: शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलकर हुईं खाक
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से विधान परिषद के सदस्य रहे चिंचानसुर पिछले महीने पार्टी और विधान परिषद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वह 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर गुर्मित्कल में भाग्य आजमाएंगे।
Read More: हुंडई की इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्द करें नहीं तो खत्म हो जाएगा ऑफर
भाजपा सदस्य के तौर पर चिंचानसुर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गलबर्गा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हार में अहम भूमिका निभाई थी।

Facebook



