कर्नाटक की अदालतों को मिली बम की धमकी, परिसर खाली करवाए

कर्नाटक की अदालतों को मिली बम की धमकी, परिसर खाली करवाए

कर्नाटक की अदालतों को मिली बम की धमकी, परिसर खाली करवाए
Modified Date: January 6, 2026 / 07:18 pm IST
Published Date: January 6, 2026 7:18 pm IST

मैसुरु/धारवाड़, छह जनवरी (भाषा) कर्नाटक उच्च न्यायालय की धारवाड़ पीठ और राज्य भर की कई जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मंगलवार को प्राप्त हुए, जिसके बाद दहशत फैल जाने से प्राधिकारियों ने एहतियातन परिसरों को खाली करा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

धमकियां मिलने के बाद, न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, मुवक्किलों और अदालत के कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया तथा सुनवाइयां अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि उच्च न्यायालय की धारवाड़ पीठ के अलावा, मैसुरु, गडग और बागलकोट की जिला अदालतों को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते और स्वान दस्ते को मौके पर भेजा गया तथा परिसर की गहन तलाशी ली गई।

पुलिस ने कहा, ‘‘किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।’’

पुलिस ने बताया कि संबंधित जिला थानों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

इससे पहले, बेंगलुरु के कोरमंगला स्थित पासपोर्ट कार्यालय को भी इसी तरह की बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ था। सूचना मिलने के बाद, पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने परिसर में सुरक्षा जांच की।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एहतियातन लालबाग रोड स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर भी सुरक्षा जांच की गई और वहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिसके बाद धमकी झूठी निकली।

पुलिस ने बताया कि पासपोर्ट अधिकारी की शिकायत के आधार पर कोरमंगला थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में