कर्नाटक: ईडी ने निजी कॉलेजों में इंजीनियरिंग सीट ब्लॉकिंग ‘घोटाला’ मामले में छापे मारे

कर्नाटक: ईडी ने निजी कॉलेजों में इंजीनियरिंग सीट ब्लॉकिंग 'घोटाला' मामले में छापे मारे

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 01:16 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 01:16 PM IST

बेंगलुरु, 25 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बेंगलुरु के कुछ निजी कॉलेजों में कथित ‘इंजीनियरिंग सीट ब्लॉकिंग घोटाले’ से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, आकाश इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जैसे कॉलेजों के परिसरों, बीएमएस के ट्रस्टियों और उनके मुख्य सहयोगियों के अलावा कुछ शिक्षा सलाहकारों और एजेंट के यहां तलाशी ली गई।

उन्होंने कहा कि संघीय जांच एजेंसी की बेंगलुरु जोनल इकाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत यह जांच कर रही है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश